रुड़की। विकासखंड रूड़की के गोपालपुर स्थित सरकारी स्कूल के आठ छात्रों ने एक साथ केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता हासिल की है। इन छात्रों को कक्षा 12 तक हर साल 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में प्रसन्नता का माहौल है।
गोपालपुर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारसन ब्लॉक में दुर्गम श्रेणी का विद्यालय है। विद्यालय में अधिकांश छात्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के हैं। शिक्षकों की ओर से छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी समेत अन्य गतिविधियों में भी पारंगत किया जा रहा है। इसी का परिणाम रहा कि विद्यालय के कक्षा आठ के आठ छात्रों रजत चावला, दिव्या, मानवी, खुशी, अवि, कार्तिक और रितिक कुमार ने सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा (योजना) पास कर ली है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित है। सभी चयनित छात्रों को 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से सालाना 12000 रुपये की धनराशि मिलेगी। यह धनराशि सभी छात्रों को चार वर्ष तक मिलेगी। प्रधानाध्यापक मोहित मेंदीरत्ता का कहना है कि इस स्कूल में छात्र कई मामलों में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। यहां से 12वीं पास करने वाले छात्र सरकारी नौकरी भी हासिल कर रहे हैं। इसके पीछे यहां के शिक्षकों का प्रयास भी है। इनके माध्यम से आईआईटी रुड़की के छात्र एवं देवाश्रम रुड़की के प्रोफेसर नवनीत अरोड़ा समय-समय पर स्कूल पहुंचकर छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं।