हरिद्वार। गत वर्ष कि भांति इस बार भी सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी के लिये बजट रिलीज़ किया जा रहा है। इसमें बच्चों को कोर्स के साथ-साथ कहानी और सामान्य ज्ञान की किताबें पढ़ने को मिलेगी। किताबों को खरीदने के लिए बजट भी जारी किया जा रहा है। समग्र शिक्षा उत्तराखंड के राज्य परियोजना निदेशक ने सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। स्कूल लाइब्रेरी के लिए किताबों की सूची तैयार की जा रही है। लाइब्रेरी का उद्देश्य है कि बच्चे खाली समय में कोर्स या फिर रुचि के अनुसार किताबें पढ़ सकें। जल्द ही लाइब्रेरी को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राथमिक स्कूल- 5,000
उच्च प्राथमिक स्कूल-13,000
हाईस्कूल-15,000
इंटरमीडिएट-20,000