निपुण भारत मिशन- प्रदेश के 65 विद्यालयों को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार, 13 के.आर.पी. भी सम्मानित

देहरादून। निपुण भारत मिशन के तहत शैक्षिक सुधार, संसाधन विकास में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 65 स्कूलों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। शुक्रवार को ननूरखेड़ा स्थित एससीईआरटी सभागार में आयोजित समारोह में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने विजेता स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पुरस्कार वितरित किए।

इस मौके पर सचिव ने सभी स्कूलों केा बधाई देते हुए अन्य स्कूलों को भी प्रेरणा लेने को कहा। इस दौरान निपुण भारत मिशन के तहत कार्यरत 13 संदर्भदाता (केआरपी) को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में टीचर हैंडबुक, फील्ड डायरी समेत कुछ नए प्रकाशनों का विमोचन भी किया गया। इस दौरान निदेशक-एआरटी वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती, एपीडी-एसएसए कुलदीप गैरोला, संयुक्त निदेशक एससीईआरटी प्रदीप रावत आदि मौजूद रहे।

सम्मानित होने वाले केआरपी

देहरादून रीना डोभाल,बागेश्वर बलवंत सिंह, चमोली अंजना खत्री, रुद्रप्रयाग मनमोहन भट्ट, हरिद्वार हेमेंद्र चौहान, यूएसनगर श्वेता डाबर, चंपावत अमित सैनी, टिहरी अमित चमोली, पिथौरागढ़ पुष्पा बिष्ट, उत्तरकाशी विजय शर्मा, पौड़ी संगीता फरासी, अल्मोड़ा दिनेश चंद्र, नैनीताल ममता धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *