हरिद्वार। जनपद में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता है। 54 विद्यालयों को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ा गया है जबकि 150 आंगनबाडी केंद्रों को आधुनिक किया जा रहा है जिसमें समस्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अवसर था प्रेस क्लब द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम का। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने प्रेस क्लब का अनुरोध स्वीकारते हुए सभागार में उपस्थित पत्रकारों के समक्ष अपनी प्राथमिकताएं एवं भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा की हरिद्वार आकांक्षी जनपद है जिस कारण केंद्र सरकार की और से भी बजट प्राप्त होता है। उन्होंने कहा की अन्य विभाग के कर्मचारियों की तरह विद्यालय, आंगनवाड़ी समय से खुलें एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा बच्चों को मिले। श्री सिंह ने कहा की जिले के 54 विद्यालयों को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ा गया है। बात आंगनवाड़ी की करें तो 150 केंद्रों को आधुनिक किया गया है जिसमें सभी सुविधाएं मिलेंगी। अन्य केन्द्रो को भी शीघ्र इस स्वरुप में ढाला जायेगा। उन्होंने कहा की सीएसआर के तहत भी शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाओं को सुधारने पर उनका फोकस है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री डॉ. प्रदीप जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जिले का होगा अपना बुक बैंक
जिलाधिकारी ने कहा की उनकी योजना है कि यहाँ एक बुक बैंक कि स्थापना हो। जहाँ लोगों के सहयोग से किताबों का एक संग्रह तैयार हो तथा जिन विद्यालयों में किताबों की आवश्यकता हो शिक्षा विभाग के माध्यम से वहां तक पहुँचाया जायेगा।