हरिद्वार ( डॉ. शिवा अग्रवाल)। निपुण भारत मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के 5 विद्यालयों को 13 दिसंबर को एससीईआरटी देहरादून के सभागार में सम्मानित किया जायेगा।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रूड़की ने जनपद के 05 विद्यालयों के नाम का चयन कर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण को प्रेषित किये हैँ। इस सूची में रूड़की ब्लॉक से किसी विद्यालय का चयन नहीं हुआ है जबकि बहादराबाद से दो, भगवानपुर, नारसन एवं लक्सर से एक एक विद्यालय का चयन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बहादराबाद से राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं 25 टिबड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवोदय नगर, भगवानपुर से शहीद वाला ग्रंट, नारसन से राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं 1 ढंडेरा जबकि लक्सर विकासखंड से राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐथल बुजुर्ग का चयन किया गया है। इन सभी विद्यालयों ने निपुण भारत अभियान को अंगीकार करते हुए अपने विद्यालयों को निपुण बनाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बीते दिनों निदेशालय स्तर पर समस्त जनपदों से 5-5 निपुण विद्यालयों के नाम मांगे गए थे जिसके क्रम में नाम प्रेषित किया गया है। इन विद्यालयों को सम्मानित किया जायेगा।