देहरादूनः चारधाम यात्रा के बीच उत्तरकाशी ज़िले के गंगनानी क्षेत्र में गुरुवार सुबह तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि हेलीकॉप्टर ने सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से उड़ान भरी थी और इसे खरसाली हेलीपैड पर उतरना था, जहां से यात्री यमुनोत्री धाम जाने वाले थे। लेकिन रास्ता भटकने के कारण यह हर्षिल की ओर चला गया और गंगनानी के समीप 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह और 6 यात्री शामिल थे। मरने वालों में 4 मुंबई और 2 आंध्रप्रदेश के तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं। एक घायल को SDRF टीम द्वारा खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक जताया है।