शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2024 के लिए 16 शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। शुक्रवार को शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने सभी चयनित शिक्षकों की लिस्ट जारी कर दी।
बेसिक स्तर पर नौ जबकि माध्यमिक स्तर पर पांच शिक्षक पुरस्कार के लिए चुने गए हैं। प्रशिक्षण संस्थान के रूप में पिथौरागढ़ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता राजेश कुमार पाठक चुने गए हैं। संस्कृत शिक्षा से हरिद्वार के ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम उत्तर मध्यमा विद्यालय के प्रवक्ता डॉ.बलदेव प्रसाद चमोली का चयन किया गया है।
शैलेश मटियानी पुरस्कार में हर जिले से बेसिक और माध्यमिक स्तर पर एक-एक शिक्षक का चयन किया जाता है। इस साल बेसिक स्तर पर देहरादून, नैनीताल, यूएसनगर, बागेश्वर की झोली खाली रह गई। माध्यमिक स्तर पर रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, हरिद्वार और नैनीताल, यूएसनगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ से किसी शिक्षक को पुरस्कार नहीं मिला।
बेसिक स्तर
पौड़ी: डॉ.यतेंद्र प्रसाद गौड़
चमोली: रंभा शाह
उत्तरकाशी: मुरारीलाल राणा
हरिद्वार: ठाट सिंह
टिहरी: रजनी ममगाईं
रुद्रप्रयाग: मिली बागड़ी
चंपावत: नरेश चंद्र,
पिथौरागढ़: दीवान सिंह कठायत
अल्मोड़ा: डॉ.विनीता खाती
हरिद्वार से ठाट सिंह का चयन
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेड़ी कलां के प्रधानाध्यापक ठाट सिंह चौधरी का चयन शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए हुआ है। ठाट सिंह ने जब स्कूल की जिम्मेदारी संभाली थी तो उस समय मात्र 13 छात्र यहां पढ़ रहे थे। अब इनके प्रयास से छात्रों की संख्या 59 तक पहुंच गई है।