शिक्षा निदेशालय में आज प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल और अन्य लोगों के बीच धक्का मुक्की हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया।देहरादून स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में गुरुवार को बड़ा हंगामा हो गया। बेसिक शिक्षक भर्ती में प्रशिक्षु डीएलएड अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग को लेकर निदेशक से मिलने पहुंचे अभिभावकों ने निदेशक पर अभद्रता करने और मोबाइल छीनने का गंभीर आरोप लगाया है।